गूगल लिस्टिंग में कोई भी Unnecessary चेंज न करें नहीं तो लिस्टिंग ससपेंड होगी

अगर आप गूगल बिज़नेस लिस्टिंग में बिना वजह किसी प्रकार का अपडेट करते हैं जैसे

  • की बिज़नेस लिस्टिंग का नाम चेंज करना, (Business Listing Name Change)
  • डिस्क्रिप्शन चेंज करना, (Business Description Update)
  • बिज़नेस खुलने और बंद होने का समय चेंज करना, (Business Hours Update)
  • बिज़नेस सर्विस एरिया चेंज करना (Adding or Updating the Service Areas)
  • या फिर बिज़नेस का फ़ोन नंबर चेंज करना इत्यादि (Phone Number Update)
  • Map Update

तो आपके चेंज करने के बाद गूगल इसे चेक करता है और फिर सिर्फ एक ही चेंज चेक नहीं होता बल्कि आपके बिज़नेस से जुड़ी हुई सारी जानकारी चेक की जाती है और यदि गूगल इनमे से किसी भी में policy violation पाता है तो आपकी लिस्टिंग ससपेंड कर देता है। और फिर आपको अपने बिज़नेस का कोई प्रूफ देना होगा तब जाकर आपकी लिस्टिंग चालू होती है यदि आपके पास बिज़नेस का कोई प्रूफ नहीं होगा तो आपका बिज़नेस चालू नहीं होगा आप कुछ भी कर लें। इस लिए लिस्टिंग में जब जरुरी न हो तो कोई भी चेंज न करें।

यदि आपको गूगल लिस्टिंग में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं – मेरा नाम बीरु प्रसाद है और मैं डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। मेरा फ़ोन नंबर है – 9540709705 ।

don't make any change in google business listing-min