क्यों नहीं Approve होता गूगल लिस्टिंग में फोन नंबर? (Why Phone Number is not Live in Google Business Profile?)

यदि आपने गूगल लिस्टिंग बनाई है और वह लाइव तो है लेकिन उसमे फोन नंबर नहीं लाइव हो रहा है तो यह सिर्फ आपकी ही समस्या नहीं है बल्कि बहुत सारे छोटे बड़े बिज़नेस वालों की समस्या है। आजकल गूगल लिस्टिंग में फोन नंबर आसानी से लाइव नहीं हो रहे हैं। पहले की समय की तरह फोन नंबर लाइव नहीं हो पा रहे हैं। अब नंबर लाइव करवाने में आपको कुछ न कुछ सबूत देने पड़ेंगे तब जाकर फोन नंबर लाइव होगा।
गूगल लिस्टिंग में फोन नंबर लाइव न होने के मुख्य कारण
हम यहाँ पर कुछ कारण बता रहे हैं जिसकी वजह से आपका फोन नंबर लाइव नहीं हो रहा है गूगल बिज़नेस प्रोफाइल पर:
- आपका फोन नंबर नया है, यदि आपका नंबर एकदम नया है तो यह लाइव नहीं होगा।
- आपका फोन नंबर लोकल नहीं है, यानी की जिस राज्य में आपकी गूगल लिस्टिंग बनी है नंबर उस राज्य का नहीं है किसी और राज्य का है। यानी की रोमिंग वाला नंबर लाइव नहीं होगा।
- नंबर को गूगल पर सर्च करने पर कोई रिजल्ट नहीं आ रहा है। यानी की नंबर से कोई जानकारी नहीं पता चल रही है।
- आप नंबर बार बार डाल रहे हैं जिसकी वजह से गूगल ने इस नंबर को स्पैम में डाल दिया है।
- आपका नंबर गूगल पर किसी और बिज़नेस को दिखा रहा है और जिस लिस्टिंग में आप नंबर डालना चाह रहे हैं वह किसी और बिज़नेस की लिस्टिंग है।
- आपका नंबर आपकी वेबसाइट पर नहीं दिख रहा है।
- आपका नंबर किसी डॉक्यूमेंट या बिल पर नहीं है।
तो ये होते हैं कुछ कारण जिसकी वजह से आपका नंबर आपकी बिज़नेस प्रोफाइल पर लाइव नहीं हो पाता।
कैसे लाइव करवाएं गूगल लिस्टिंग में अपना फोन नंबर?
अपनी गूगल बिज़नेस प्रोफाइल पर मोबाइल नंबर लाइव करवाने के लिए आप सभी को ये कार्य करने होंगे-
- लोकल नंबर ही लाइव करवाएं।
- अपने नंबर को वेबसाइट के हेडर और फुटर में जरूर दिखाएँ।
- नंबर लाइव की अपील करते समय वेबसाइट में लगे हुए नंबर का स्क्रीनशॉट जरूर भेजें।
- अपने नंबर को सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल के about us, वीडियो के description, Justdial की लिस्टिंग इत्यादि पर जरूर डालें ताकि गूगल पर नंबर सर्च करने से आपके बिजनेस से जुड़े हुए रिजल्ट दिखाई दें।
- नंबर अपील करते समय लाइट का बिल या Wifi का बिल या फिर पोस्टपेड फोन का बिल जरूर दें इससे आपका नंबर लाइव हो जायेगा।
यदि आपको गूगल बिज़नेस प्रोफाइल से जुड़ी हुई कोई भी समस्या आ रही है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।







